UP: डॉक्टर को फोन पर मिली सर तन से जुदा करने की धमकी

गाजियाबाद के लोहियानगर रहने वाले डॉ अरविंद वत्स को फोन पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर चिकित्सक को सिर कलम करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायकत सिहानी गेट थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद के लोहियानगर रहने वाले डॉ अरविंद वत्स को फोन पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर चिकित्सक को सिर कलम करने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायकत सिहानी गेट थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अरविंद वत्स ने बताया कि उनका लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है। यहां पर वह करीब 24 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे कई हिंदू संगठनों से जुड़े हुए है और हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी भी है। इस संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं।

डॉ अरविंद का कहना है कि एक सितंबर की रात को उनके नंबर पर अनजान नंबर से दो बार वाट्सऐप कॉल आई थी। उन्होंने बताया कि उस समय वे सो रहे थे जिस कारण कॉल रिसीव नहीं कर सके। देर रात मिस कॉल देखी तो नंबर डायल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। उन्होंने बताया कि दो सितंबर को भी उनके पास उसी नंबर से दोबारा व्हॉट्सऐप कॉल आई।

कॉलर ने उनका नाम लेते हुए कहा कि तू बहुत से हिंदू संगठनों के लिए काम करता है। इसलिए तेरा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। लगातार तेरी रेकी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कॉलर से उनकी पांच मिनट से अधिक बात हुईं। इस दौरान वह उन्हें लगातार मारने की धमकी देता रहा।

आरोप है कि सात सितंबर को एक बार फिर उसी नंबर से वाट्सऐप कॉल आई। इसके अलावा उन्हें किसी व्यक्ति के तीन फोटो भी भेजे गए। यह फोटो कमर से नीचे पैरों की हैं। इस मामले में सिहानी गेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यूएसए के नंबर से धमकी दी गई है। केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

calender
13 September 2022, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो