Up election 2022: अंतिम चरण में नौ जिले की 54 सीटों पर मतदान कल

यूपी चुनावः अंतिम चरण में नौ जिले की 54 सीटों पर मतदान कल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। नौ जिले की 54 सीटों पर होने वाले मतदान में करीब 2़.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्यार्शियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 75 महिला प्रत्यार्शी है।  

रविवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को सुबह सात बजे से सांय छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच सातवें चरण का मतदान किया जाएगा। वहीं तीन सीट चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी पर मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा।   

अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अंतिम चरण की 54 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति व दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जौनपुर सीट पर सबसे अधिक 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जबकि सबसे कम छह-छह उम्मीदवार वाराणसी की शिवपुर और पिंडरा सीट से चुनावी मैदान में है। सातवें चरण में कुल 2.06 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.09 करोड़ पुरुष व 97.08 लाख महिला मतदाता है।   

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने व पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों के दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान अधिकतर पोलिंग पार्टियां मतदान को पूर्ण कराने के लिए केंद्रों पर पहुंच चुकी है। 

calender
06 March 2022, 09:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो