UP: सीतापुर कोर्ट में पेश किए गए फैक्ट चेकर जुबैर,जानिए क्या है पूरा मामला

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर को आज सीतापुर जेल में पेश किया गया। दरअसल, जुबेर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। वहीं जुबेर को दिल्ली पुलिस की निगरानी में सीतापुर लाया गया।

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर को आज सीतापुर जेल में पेश किया गया। दरअसल, जुबेर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। वहीं जुबेर को दिल्ली पुलिस की निगरानी में सीतापुर लाया गया।

बता दें कि Alt News के को-फाउंडर और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ हनुमान भक्त नाम के ट्विटर यूजर ने 19 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने कहा था कि मोहम्मद जुबैर के 2018 के ट्वीट ने भगवान का अपमान किया है। ऐसा करके जुबैर ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुबैर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 जून को जुबैर की गिरफ्तारी की थी। वहीं पुलिस अब इस मामले में मोहम्मद जुबैर से पूछताछ कर रही है।

calender
07 July 2022, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो