संतकबीरनगर,यूपी। उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जनपद से एक घिनौना मामला सामने आया है.11 वर्षीया दलित बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है,बताया जा रहा है कि दरिंदों ने बच्ची को पास के बाग मे ले जाकर बारी-बारी से इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के अलावा पास्को एक्ट व एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बीते दिन यूपी के प्रतापगढ़ में जिला अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने प्रत्येक दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जो पीड़िता को दिया जाएगा।आरोपी की पहचान अशोक कुमार, दिनेश कुमार, रवि कुमार और राजिस राम वर्मा के रूप में हुई है, जिसने 30 जनवरी, 2017 को एक नाबालिग लड़की के साथ खेतों में बलात्कार किया। लगभग पांच वर्षों के बाद, उन्हें उनके अपराध के लिए आजीवन जेल की सजा सुनाई गई। First Updated : Saturday, 11 June 2022