यूपी सरकार भी कर रही है समान नागरिक संहिता पर विचार : केशव मौर्या

प्रदेश सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लागू करने की तैयारी की जा रही है।

 प्रदेश सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लागू करने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव मे समान नागरिक संहिता का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी बनाने की घोषणा की, उसके बाद इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की गई थी।

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रयाद मौर्य का कहना हैं कि हर कोई समान नागरिक संहिता की मांग कर रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार भी इसी दिशा में विचार कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों के लिए जरूरी हैं और हम इसके समर्थन में है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक है। हालांकि डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद से राजनीति गरमानी तय हैं।

क्या होता हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड

यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता का मतलब होता हैं कि भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होगा,फिर चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय से संबंधित क्यों न हो। समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन जायदाद के हिस्से में सभी धर्मों के लिए केवल एक ही कानून लागू किया गया है।

calender
23 April 2022, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag