यूपी सरकार का बड़ा फैसला, इस बार 15 अगस्त को नहीं रहेगा अवकाश

उत्तर प्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर अवकाश नहीं रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर अवकाश नहीं रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे। 

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस भारत की आजादी के अमृत पर्व के चलते बेहद विशेष है। बताया गया है कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें सभी घरों और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा। 

बता दें कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं इस मौके पर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इसी उपलक्ष्य पर केंद्र सरकार ने भी आज से अगले 75 दिनों तक कोरोना टीके की बूस्टर डोज फ्री कर दी है।  

calender
15 July 2022, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो