UP Police Holidays Cancelled for mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यूपी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस सिलसिले में शनिवार को यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत, महाकुंभ खत्म होने तक पुलिसकर्मी छुट्टी नहीं ले सकेंगे. हालांकि, यदि कोई विशेष स्थिति होती है तो सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर छुट्टी दी जा सकती है.
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं. डीजीपी ने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से आदेश का पालन करने की अपील की है ताकि महाकुंभ शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ई-पास सिस्टम लागू किया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए छह रंगों के ई-पास जारी किए जाएंगे, जैसे पुलिस, अखाड़े, वीआईपी आदि. हर श्रेणी के लिए एक कोटा तय किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि वे इस धार्मिक आयोजन का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकें.
महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आस्था और संस्कृति का संगम है. इसके सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं. First Updated : Saturday, 04 January 2025