UP सरकार ने रातों-रात कर दिया IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल! किसका कद बढ़ा, किससे विभाग छीना गया – पूरी लिस्ट देखिए
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक झटके में 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. किसी को हटाया गया, किसी को प्रमोशन मिला तो किसी से अहम विभाग छीन लिया गया. गन्ना आयुक्त पीएन सिंह और बी. चंद्रकला जैसे बड़े नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. कौन कहां गया, किसका कद घटा या बढ़ा? पूरी लिस्ट जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें...

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात IAS अफसरों के तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 9 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं. कई अफसरों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं, वहीं कुछ को उनके पदों से हटा दिया गया है. इस फेरबदल में सबसे बड़ा नाम पीएन सिंह का है, जिन्हें गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीं, चर्चित अधिकारी बी. चन्द्रकला को भी पंचायती राज विभाग से हटा दिया गया है.
कौन कहां से कहां पहुंचा – जानिए बदलाव की पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में कई विभागों में बड़े स्तर पर जिम्मेदारी बदली गई है. नीचे देखिए किस अफसर को क्या नई जिम्मेदारी दी गई है:
- समीर वर्मा – समाज कल्याण विभाग के सचिव पद से हटाकर महानिरीक्षक, निबंधन बनाया गया है.
- भूपेंद्र एस चौधरी – लोक निर्माण विभाग के सचिव थे, अब बनाए गए हैं आयुक्त, खाद्य व रसद.
- डॉ. हीरा लाल – पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर थे, अब बने हैं आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां.
- नवीन कुमार जीएस – सिंचाई विभाग के सचिव के साथ-साथ अब पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
- प्रमोद कुमार उपाध्याय – पहले सचिव, रेरा थे; अब उन्हें बनाया गया है आयुक्त, गन्ना.
- प्रभु एन सिंह – अब तक गन्ना आयुक्त थे, उन्हें पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
- वैभव श्रीवास्तव – गृह विभाग के सचिव थे, अब बने हैं प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ.
- बी. चन्द्रकला – महिला कल्याण और पंचायती राज विभाग की सचिव थीं, अब सिर्फ महिला कल्याण विभाग की सचिव रहेंगी.
- अमित कुमार सिंह – नगर विकास विभाग के विशेष सचिव थे, अब बनाए गए हैं निदेशक, पंचायती राज.
पीएन सिंह और बी. चन्द्रकला पर सबसे ज्यादा नज़र
इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं प्रभु एन सिंह और बी. चन्द्रकला. पीएन सिंह को सीधे पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर देना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं बी. चन्द्रकला से पंचायती राज विभाग का प्रभार हटाकर अब सिर्फ महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
अमित कुमार सिंह को मिला प्रमोशन
वहीं, अमित कुमार सिंह का कद बढ़ा है. उन्हें नगर विकास विभाग के विशेष सचिव पद से निदेशक, पंचायती राज बनाया गया है. इसे एक बड़ी जिम्मेदारी माना जा रहा है.
तबादलों के पीछे क्या है रणनीति?
सूत्रों की मानें तो इन तबादलों के पीछे सरकार की प्रशासनिक कामकाज में तेजी लाने की मंशा है. गन्ना विभाग, पंचायती राज और खाद्य एवं रसद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नए चेहरे लाकर सरकार नई ऊर्जा लाने की कोशिश कर रही है.
अब सबकी निगाहें नए अफसरों के काम पर
इन सभी बदलावों के बाद अब निगाहें टिकी हैं कि ये अफसर अपने-अपने नए पदों पर कैसा प्रदर्शन करते हैं. क्या बदलाव से सिस्टम बेहतर होगा या फिर ये सिर्फ एक औपचारिकता थी — ये आने वाले समय में साफ हो जाएगा.