उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से दिल दहल देने वाली खबर सामने आई है. यहां दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी अंधी पत्नी को आग में धकेल दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसका पति दहेज में नकदी और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. जानकारी के मुताबिक यह 13 दिसंबर को हुई थी.पीड़िता का नाम सुषमा और आरोपी पति का नाम राजू गौतम बताया जा रहा है.
दोनों की शादी पिछले साल 30 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी. हालांकि, यह शादी पहली नहीं थी. राजू की पहले तीन शादिया हो चुकी थी और उसकी पिछली शादियों से दो बेटियां भी थी. पीड़िता के परिवार ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर राजू और उसके परिवार का व्यवहार बहुत क्रूर था.
परिवार के अनुसार, राजू ने अपनी बेटियों से अलाव जलाने को कहा और फिर सुषमा से बहस के बाद उसे उसी अलाव में धकेल दिया. इस घटना में सुषमा गंभीर रूप से जल गई, लेकिन राजू ने उसका इलाज करवाने की बजाय उसे प्रयागराज स्थित अपनी बहन के घर छोड़ दिया. सुषमा के परिवार ने उसे कई अस्पतालों में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. राजू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी (दहेज हत्या), 498ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा महिला के साथ क्रूरता) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. First Updated : Monday, 13 January 2025