UP:आईपीएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, 20 लाख की नगदी जब्त
आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार बिहार के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के गाजियाबाद, मेरठ और पटना समेत तीन ठिकानों पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को 20 लाख की नगदी जब्त की है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार बिहार के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के गाजियाबाद, मेरठ और पटना समेत तीन ठिकानों पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसयूवी) की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को 20 लाख की नगदी जब्त की है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार कैडर के निलंबित आईपीएस आदित्य कुमार आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार चल रहे है। बुधवार को आदित्य की तालाश में एसयूवी की टीम ने उनके गाजियाबाद, मेरठ और पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। जहां से पुलिस को 20 लाख रुपये कैश, बैंक खातों में 90 लाख रुपये की जमा राशि की डिटेल और कई जरूरी दस्तावेज मिले है।
बता दें कि निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ 1.37 करोड़ से अधिक काला धन इकट्ठा करने के आरोप में केस दर्ज है। वहीं आदित्य की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है और इस मामले में आदित्य फरार चल रहे है। आदित्य जब गया के एसएसपी थे, उस दौरान उन पर शराब मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
एसयूवी टीम जानकारी मिली कि आदित्य मेरठ में कई महीने से नहीं आए हैं। इसके बाद टीम ने आदित्य के कई रिश्तेदारों पूछताछ की, ताकि ऐसी जगहों पर भी तलाश की जा सके जहां से उसके बारे में अहम जानकारी मिल सके। वहीं मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना कि मामला बिहार से जुड़ा है। टीम जांच के लिए मेरठ आई थी, टीम को क्या तथ्य मिले है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।