यूपीः कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लिंटर ढहा, कई मजदूरों के दबने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर ढह गया. इस हादसे में करीब 35 मजदूर दब गए हैं. कई मजदूर के मरने की आशंका जताई जा रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर ढह गया. इस हादसे में करीब 35 मजदूर दब गए हैं. कई मजदूर के मरने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन की दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर डाला जा रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कन्नौज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जा रहा है. 

12 मजदूर मलबे से निकाले गए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. अब तक कुल 12 मजदूर मलबे से निकाले गए हैं.  बताया जा रहा है कि क़रीब 35 मज़दूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी जुट गए हैं.

नार्थ ईस्ट रेलवे के अनुसार, आज दिनांक 11.01.2025 को 14.39 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल हो जाने से 05 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है.

calender
11 January 2025, 03:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो