उत्तर प्रदेश MLC मतगणना अपडेट: क्या है बलिया, वाराणसी ,आजमगढ़ और बाराबंकी का ताजा अपडेट
9 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज मतगणना करने की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो गई है। 36 सीटों पर मतदान होना था लेकिन लेकिन 9 सीटों पर पहले ही बीजेपी ने निर्विरोध जीत लिया है। बाकी बचे सीटों पर मुकाबला सीधा बीजेपी और समाजवादी पार्टी में है। कुछ सीटें ऐसे भी हैं जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। हालांकि अब कुछ सीटों के परिणाम भी आने शुरू हो चुके हैं । गाज़ीपुर सीट से बीजेपी के विशाल सिंह चंचल ने जीत दर्ज की है। उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी मदन यादव से था।
9 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज मतगणना करने की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो गई है। 36 सीटों पर मतदान होना था लेकिन लेकिन 9 सीटों पर पहले ही बीजेपी ने निर्विरोध जीत लिया है। बाकी बचे सीटों पर मुकाबला सीधा बीजेपी और समाजवादी पार्टी में है। कुछ सीटें ऐसे भी हैं जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। हालांकि अब कुछ सीटों के परिणाम भी आने शुरू हो चुके हैं ।
गाज़ीपुर सीट से बीजेपी के विशाल सिंह चंचल ने जीत दर्ज की है। उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी मदन यादव से था।
बाराबंकी से बीजेपी के उम्मीदवार अंगद कुमार सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है।
वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह आगे चल रही है वहीं बीजेपी के सुदामा पटेल दूसरे और समाजवादी पार्टी के उमेश यादव तीसरे स्थान पर हैं।
बलिया से भाजपा के रविशंकर सिंह पप्पू ने जीत हासिल की है। उनका मुकाबला अरविंद गिरी से था।
जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
अयोध्या से बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे जीत की ओर। आजमगढ़ सीट से निर्दलीय विक्रांत सिंह की जीत