बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, पीलीभीत में 12 लोग घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है. पीलीभीत जिले के दो गांवों में सियारों के एक झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें सात बच्चों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों  से मिली जानकारी के अनुसार सियारों ने सबसे पहले जहानाबाद क्षेत्र के सुसवार और पंसोली गांवों में बच्चों पर उस समय हमला किया जब वे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे और जब कुछ बुजुर्ग लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े तो जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया.

calender

UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भेड़ियों ने आतंक मचाया हुआ है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वन प्रशासन लगातार भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इस बीच रविवार को पीलीभीत जिले के दो गांवों में सियारों के झुंड ने 12 लोगों पर हमला कर दिया है. हमले में बच्चे समेत 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. हमले के बाद सभी 12 लोगों को जहानाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सियार के हमले की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पीलीभीत में सियारों का हमला ऐसे समय हुआ है जब पड़ोसी बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले में कई बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बहराइच में भेड़ियों के हमले में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित लगभग 36 लोग घायल भी हुए हैं.

गीदड़ों ने किया था हमला

गीदड़ों के झुंड द्वारा किए गए हमले के बारे में पीलीभीत के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने कहा कि पहले कुछ ग्रामीणों ने दावा किया था कि हमला भेड़ियों के झुंड ने किया था, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि इसके पीछे गीदड़ का हाथ था. 'हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. ये सियार इसलिए आक्रामक हो गए हैं क्योंकि बारिश के कारण उनके छिपने के स्थान पानी से भर गए हैं, जिससे उन्हें बाहर निकलना पड़ा है. साथ ही, यह उनका प्रजनन काल है, जिसके दौरान वे ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. हम उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं.'

First Updated : Sunday, 08 September 2024