UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां जालसाजों ने एक गोल गिरोह बनाकर मृतकों की जमीन उनके वारिसों से हड़पने की साजिश रची. इन जालसाजों ने मृतकों के नाम पर एसडीएम के न्यायालय में एक फर्जी मुकदमा दाखिल किया और उन्हें पक्षकार बना दिया.
इसमें शामिल लोग शोएब, जिनकी मृत्यु 2019 में हो चुकी थी, और अजीमुद्दीन, जिनकी मृत्यु 1961 में हो चुकी थी, को पक्षकार बना कर 229 बी का फर्जी मुकदमा दायर किया. इन जालसाजों ने मृतकों की तरफ से वकील भी नियुक्त कर दिया और 5 अक्टूबर 2021 को एक समझौता भी दाखिल किया.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने में पीड़ित फहीम अहमद कुरैसी को छह महीने तक अधिकारियों के पास चक्कर काटने पड़े. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अपर मुख्य दंडाधिकारी के आदेश पर 31 मार्च 2024 को थाना रसड़ा में आठ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, और 506 के तहत दर्ज किया गया है.
जालसाजों की योजना मृतकों की जमीन हड़पने की थी. उन्होंने मृतकों की जमीन पर मुकदमा दायर किया और फिर जमीन का क्रय विक्रय भी किया. इसके बाद, न्यायालय के आदेश पर रसड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. First Updated : Thursday, 02 January 2025