नौकरी नहीं मिली तो बना ली फर्जी वेबसाइट, कोस्ट गार्ड भर्ती के नाम पर ठगी!

नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने भारतीय तटरक्षक बल की भर्ती वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बना डाली. आरोपी खुद कोस्ट गार्ड में भर्ती होना चाहता था, लेकिन जब बार-बार असफल रहा, तो ठगी का रास्ता अपना लिया. उसने असली वेबसाइट जैसी नकली साइट बनाकर लोगों को फंसाने की साजिश रची, लेकिन पुलिस ने समय रहते इसका भंडाफोड़ कर दिया. आखिर कैसे पकड़ा गया आरोपी? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की भर्ती वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बना डाली और लोगों को ठगने की कोशिश की. इंडिया डेली के रिपोर्टर संतोष पाठक के अनुसार आरोपी गौरव सिंह खुद तटरक्षक बल में भर्ती होना चाहता था, लेकिन बार-बार असफल होने के बाद उसने धोखाधड़ी का रास्ता चुन लिया.

कैसे हुआ खुलासा?

भारतीय तटरक्षक बल को जब इस फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम सेल, थाना सेक्टर-58, नोएडा को इसकी सूचना दी. जांच के दौरान पता चला कि एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जो असली भर्ती वेबसाइट की हूबहू कॉपी थी. जांच में सामने आया कि आरोपी गौरव सिंह ने अपनी ई-मेल आईडी gouravsingh2333@gmail-com और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर यह वेबसाइट बनाई थी. उसने असली वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-in/ की नकल करते हुए एक फर्जी वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-co-in/ तैयार की थी.

असफलता से ठगी तक का सफर!

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती होना चाहता था. उसने कई बार परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाया. जब उसकी उम्र निकल गई और भर्ती की कोई संभावना नहीं बची, तो उसने यह ठगी करने की योजना बनाई. आरोपी ने वेबसाइट तैयार कर उसे ऑनलाइन किया, लेकिन कुछ ही दिनों में यह साइट बंद हो गई. इसी बीच पुलिस को इस फर्जीवाड़े का पता चल गया और उसे पकड़ लिया गया.

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

नोएडा पुलिस की साइबर टीम और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मिलकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: गौरव सिंह
  • पिता का नाम: बहादुर सिंह
  • निवास स्थान: गाँव नानपुर, थाना किरावली, जिला आगरा

ऑनलाइन फ्रॉड से बचें!

अगर आप किसी सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही फॉर्म भरें. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध वेबसाइट पर भरोसा न करें. किसी भी तरह की जानकारी को क्रॉस-चेक करें और संदेह होने पर तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को सूचित करें.

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!

calender
17 March 2025, 08:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो