UP News: पत्नी को प्रेमी के साथ बात करते देख फौजी पति ने थपकी से किया कत्ल, तीन गिरफ्तार

 UP News: पत्नी के इंस्टाग्राम चलाने पर पती ने कर दी अपने हत्या को दिया इस प्रकार अंजाम जिसे जानकर आपके पैरो तल जमीन खिसक जाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

 UP News: पत्नी के इंस्टाग्राम चलाने पर पती ने कर दी अपने हत्या को दिया इस प्रकार अंजाम जिसे जानकर आपके पैरो तल जमीन खिसक जाएगी. पति ने पत्नी सिर पर पहले कपडे धोने वाली थपकी से सर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर पुलिस को गुमराह करने के इरादे से मृत पत्नी की लाश को मोटरसाइकिल पर रख अपने पिता और चाचा के साथ पानीपत खटीमा राज मार्ग पर ले जाकर झाड़ियों में छुपा दिया और उसके बाद वापस घर आकर ट्रैक्टर से आकर पत्नी की लाश को सड़क पर रखकर पत्नी के सर पर ट्रैक्टर का पहियां चढ़ाकर घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए अपने बहनोई और पत्नी के परिजनों को गलत जानकारी दी कि उसकी पत्नी पूजा की तबियत ख़राब के चलते वो उसे डॉक्टर के पास ले जा रहा था तभी अज्ञात वहां ने उसे टक्कर मार दी.

घटना को एक्सीडेंटल दिखाने के लिए आरोपी पति ने बाइक पर भी ट्रैक्टर चढ़ाकर अपने सर पर भी चोट मार ली और पत्नी की लाश को एम्बुलेंस में रख कर हॉस्पिटल भेज दिया और खुद मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हो गया. मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज इस घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी पति और उसके पिता , चाचा सहित बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल, मामला मुज़फ्फरनगर की मीरापुर कोतवाली क्षेत्र की है जहा कासमपुर खोला निवासी फौजी मनोज उर्फ मोनू पुत्र अजब सिंह ने तीन अप्रैल की सुबह पत्नी आकांशा उर्फ पूजा की हत्या कर मामले को सड़क दुर्घटना दर्शाया था. अपने आप को सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना देकर वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती हो गया था. जनपद मेरठ के थाना मवाना के गांव मीरा निवासी महिला के पिता सुभाष ने फौजी पति मनोज ससुर अजब सिंह, सास मिथलेश, चाचा बाबू, बहनोई लवकुश के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज उर्फ़ मोनू वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुआ था वर्तमान में उसकी पोस्टिंग टेंगा बीरपुर अरुणाचल प्रदेश में चल रही है..

मनोज की शादी वर्ष 2017 में मेरठ के मीवा थाना मवाना निवासी सुभाष की पुत्र आकांशा उर्फ़ पूजा के साथ हुई थी. मनोज से पूजा के दो बच्चे है. आरोपी पति शादी के बाद से ही अपनी पत्नी पर शक किया करता था. पूजा द्वारा मोबाइल पर इंस्टग्राम चलाने और मोबाइल पर बात करें को लेकर भी झगड़ा हुआ करता था. शक के चलते एक दिन फौजी पति मनोज ने पत्नी को सबक सिखाने के लिए एक खौफनाक साजिश रचते हुए रेजिमेंट से झूठ बोलकर की मेरी पत्नी की तबियत ख़राब है कह कर 34 दिन की छुट्टी पर घर चला आया. घर आने के बाद आरोपी मनोज अपनी पत्नी पूजा को उसके घर मिलाने के लिए ले गया जिस से ससुराल वालो को लगे की इनमे कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. उसके बाद दोनों पति पत्नी घर आ गए और फिर जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो पूजा मोबाइल पर इंस्टग्राम चला रही थी पत्नी को काफी देर से मोबाइल पर व्यस्त देख मनोज ने घर में रखी थपकी से पूजा के सर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

उसेक बाद मनोज ने अपन चाचा और पिता को सारी घटना की जानकारी देते हुए हत्या को छुपाने के लिए एक्सीडेंट की योजना बना डाली. मनोज ने पूजा के सर पर चुन्नी लपेटकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और पीछे मनोज का चाचा पूजा की लाश को पकड़कर बैठा गया. उसके बाद मनोज ने अपने बहनोई को फोन कर बताया की पूजा की तबियत ख़राब है वह उसे डॉक्टर के पास ले जा रहा था लेकिन वी आई टी कॉलेज के पास उनका अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है जल्दी अपनी गाड़ी लेकर आओ. उसके बाद मनोज और उसके चाचा और पिता ने पूजा की लाश को पानीपत खटीमा मार्ग पर झाड़ियों में छुपा दिया और मनोज वापस घर से ट्रेक्टर लेकर आता है.

जिसके बाद पूजा की लाश को सड़क पर रख उसके सर के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा देता है. मनोज ने घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए अपनी बाइक पर ट्रेक्टर चढ़ाकर अपन सर पर चोट मारकर एम्बुलेश वाले को फोन कर देता है. मनोज के चाचा और पिता पूजा की लाश को लेकर हॉस्पिटल चले जाते है और मनोज अपने बहनोई की गाड़ी से मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता है. पूजा के परिजनों को जब अपन दामाद और बेटी के एक्सीडेंट की खबर मिलती है तो फ़ौरन बेटी की सौरल पहुँचते है और घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस में मनोज और उसेक पिता चाचा सहित बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते है जिसके बाद पुलिस ने मामले में जाँच करते हुए आज इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पति मनोज और उकसे पिता ,चाचा सहित बहनोई को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.  

calender
10 April 2024, 06:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो