UP: यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की टीम PFI के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा कि ये छापेमारी लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर समेत कई जगहों पर की जा रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की टीम PFI के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा कि ये छापेमारी लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ और सहारनपुर समेत कई जगहों पर की जा रही है।
बता दें कि पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) एक प्रतिबंधित संगठन है और इससे जुड़े अवैध ठिकानों पर मंगलवार को एनआईए की टीम रेड कर रही है। दरअसल, ये कार्रवाई PFI से जुड़े लोगों की गतिविधियों को देखते हुए हो रही है। इससे पहले भी NIA ने देशभर में पीएफआई के 100 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस मामले में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
गौरतलब कि केंद्र सरकार ने PFI के आतंकी संगठनों से संबंध होने की खबर सामने आने के बाद पीएफआई को बैन कर दिया था। वहीं सुरक्षा जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और वह लगातार पीएफआई पर कार्रवाई कर रही है।