पेपर लीक होने से सरकार और अभ्यर्थियों को कितने करोड़ का होगा नुक़सान?

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश सरकार यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया है. ऐसे में करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है. पढ़िए.

JBT Desk
JBT Desk

UP Police Paper Leak: 18 फ़रवरी 2023 को उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया है. छात्रों के काफ़ी हंगामे के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ख़ुद परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही अगले 6 महीनों के अंदर दोबारा यह परीक्षा आयोजित करने का भी हुक्म दिया है. 

सरकार की तरफ़ से परीक्षा रद्द करने के फ़ैसले के बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन ख़त्म हुआ है. सरकार की तरफ़ से यह भी कहा गया है कि दोबारा परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होगा. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों से दोबारा परीक्षा के नाम पर कोई फ़ीस वसूल नहीं की जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश रोडवेज़ की बसों में अभ्यर्थियों को मुफ़्त में सफ़र करने का मौक़ा मिलेगा ताकि वो अपने एग्ज़ाम सेंटर तक मुफ़्त में पहुँचे.  

आजतक ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पेपर लीक होने और परीक्षा रद्द होने से करोड़ों रुपये का चूना लगा है. ना सिर्फ़ सरकार बल्कि उन अभ्यर्थियों को जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया था. रिपोर्ट में अनुमान लगाते हुए बताया गया कि एक अभ्यर्थी को अपने घर से लेकर एग्ज़ाम सेंटर तक पहुँचने में 1 हज़ार रुपये का खर्च आया होगा तो 50 लाख छात्रों के हिसाब से 500 करोड़ रुपये ख़ाक मिल गए. 

इसके अलावा सरकार को होने वाले नुक़सान की बात करें तो वो भी कम नहीं है. दरअसल सरकार ने एग्ज़ाम फ़ीस के नाम पर हर अभ्यर्थी से 400 रुपये वसूल किए थे. ऐसे में 50 लाख छात्रों के हिसाब सरकार को मिलने वाली रक़म 200 करोड़ रुपये बनती है. सरकार इस रक़म का इस्तेमाल परीक्षा कराने में करती है. हालाँकि दोबारा यह परीक्षा कराने पर सरकार ने फ़ीस नहीं लेने का फ़ैसला किया है. ऐसे में सरकार को 200 करोड़ रुपये दोबारा अपनी जेब से खर्च होंगे. साथ ही बसों में मुफ़्त सफ़र से होने वाला नुक़सान अलग है. 

calender
25 February 2024, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो