अरे बाप रे! 1 साल में हजारों करोड़ रुपये की शराब पी गए UP वाले, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार को शराब से ₹52,297.08 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 14.76% अधिक है. सरकार का मानना है कि अवैध शराब पर सख्त नियंत्रण और नई आबकारी नीति की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

उत्तर प्रदेश में शराब की खपत हर साल नए रिकॉर्ड बना रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब प्रेमियों ने ऐसा जाम छलकाया कि सरकार की तिजोरी में 52,297.08 करोड़ रुपये का राजस्व आ गया. यह पिछले साल की तुलना में 14.76% अधिक है. माना जा रहा है कि अवैध शराब पर सख्त नियंत्रण और नई आबकारी नीति की वजह से यह रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है.  

सरकार ने इस बार आबकारी विभाग के लिए 55,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा है. दिलचस्प बात यह है कि अब अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी, जिससे बिक्री और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए, जानते हैं यूपी में शराब की खपत और राजस्व से जुड़ी पूरी रिपोर्ट.

यूपी में शराब बिक्री से आया रिकॉर्ड राजस्व  

- वित्तीय वर्ष 2024-25 में 52,297.08 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ.  

- पिछले वर्ष की तुलना में 14.76% की बढ़ोतरी हुई.  

- 2022-23 में यह राजस्व 41,252.24 करोड़ रुपये था.  

- 2023-24 में 4,318.23 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी (10.47%) हुई.  

- इस बार की बढ़ोतरी दर पिछले साल से भी ज्यादा रही.

अवैध शराब पर सख्ती से हुआ फायदा  

आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह के अनुसार, बीते साल अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. इससे शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी गई और अधिकृत दुकानों की बिक्री में इजाफा हुआ. इसके अलावा, सरकार की नई नीति के तहत शराब की बिक्री को अधिक संगठित किया गया, जिससे न केवल शराब माफियाओं पर अंकुश लगा बल्कि शराब से जुड़े हादसे भी कम हुए.

एक ही दुकान पर मिलेगी अंग्रेजी शराब -बीयर  

उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब बिक्री को आसान बनाने के लिए नई आबकारी नीति लागू की है. इसके तहत:  

- अब अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान पर मिलेगी.  

- कंपोजिट दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी होगी.  

- इससे खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

शराब बिक्री में यूपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 55,000 करोड़ रुपये के नए राजस्व लक्ष्य को तय किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जिस रफ्तार से शराब की बिक्री बढ़ रही है, यह लक्ष्य भी आसानी से पार हो सकता है.सरकार जहां इसे आर्थिक मजबूती का संकेत मान रही है, वहीं समाज के एक वर्ग में इसकी बढ़ती खपत को लेकर चिंता भी जाहिर की जा रही है.  

calender
02 April 2025, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag