यूपी: जुमे की नमाज से पहले कानपुर में धारा 144 लागू

कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज है। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज के देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही आसपास के संवेदनशील जिलों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

calender

कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज है। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड में है। जुमे की नमाज के देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही आसपास के संवेदनशील जिलों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज को देखते हुए कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए है। साथ ही कानपुर समेत अन्य जिलों में पुलिस का कड़ा पहरा है।

कानपुर में हुए बवाल के बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। वहां कई पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज से पहले एक समीक्षा की जिसमें उन्होंने सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। First Updated : Friday, 10 June 2022