यूपीः शिवपाल यादव ने मायावती पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में करने के बाद शिवपाल यादव ने पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है।

calender

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में करने के बाद शिवपाल यादव ने पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है।

उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर सीट से विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमों पर निशाना साधते हुए कहा कि "अब उनकी बातों में काई आने वाला नहीं है।"

सपा नेता ने कहा कि "सभी लोग जानते हैं कि मायावती किससे मिली हैं और किसके लिए काम कर रही हैं। प्रदेश की जनता सब कुछ जान चुकी है और अब कोई भी उनकी बातों में नहीं आने वाला है।"

समाजवादी पार्टी में जिम्मेदारी मिलने के सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि "जिम्मेदारी से ज्यादा फोकस भारतीय जनता पार्टी को हराने पर है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे।" उन्होंने कहा कि "चुनाव से पहले सबको जोड़ने का प्रयास है, ताकि बीजेपी को हराया जाए।"

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है।" शिवपाल यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने या ना होने का फैसला सपा करेगी। पार्टी जो आदेश देंगी उसपर काम किया जाएगा। First Updated : Monday, 02 January 2023