उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक कुछ दिनों पहले युवती को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद जब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई तो युवक वापस आ गया था। युवक के परिजनों का कहना है कि उन्हें वह बेहोशी की हालत में मिला और जब परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि युवक ने खुद जहर खाया था या फिर उसे खिलाया गया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
ये है मामला
बता दें कि ये पूरा मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है। यहां शाकिब नाम का युवक 31 दिसंबर की रात को मोहल्ले की ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों में काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था। वहीं युवती को घर से गायब देखकर परिजनों ने शाकिब के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि बाद में समझौते की बात हुई और दोनों वापस आ गए थे। First Updated : Thursday, 05 January 2023