UP Weather: यूपी में सर्दी का सितम, 60 जिलों में छाया कोहरा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का अलर्ट जारी
यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत कई इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है जिससे ठंड और बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में दो दिन हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. रविवार को चली बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड इतनी पड़ रही है कि ग्रामीण इलाकों में सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस बीच सुबह और शाम के दौरान राज्य में कोहरा छाए रहने का आशंका है.
नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत कई इलाकों में आज (30 दिसंबर) सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. आज मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है. आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. इस दौरान सुबह और शाम के समय में कोहरा परेशान कर सकता है, हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकलने के आसार हैं.
इन जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
IMD के अनुसार, यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापु़ड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, हमीरपुर महोबा, ललितपुर, झांसी, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और अमेठी में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर और जौनपुर में भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार 30 दिसंबर को राज्य में मौसम साफ रहेगा. वहीं कुछ कुछ जगह कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिन जगहों पर कोहरा छाया रहा, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर रायबरेली और अमेठी का नाम शामिल है.
अब और गिरेगा तापमान
अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में रात के समय ठंड का असर ज्यादा दिखेगा. यूपी में रविवार को सबसे कम तापमान नजीबाबाद और बुलंदशहर का रहा है, यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.4 रहा. इसके अलावा मेरठ में 11.9, मुजफ्फरनगर में 12.5, गोरखपुर में 10.4 और अयोध्या में 12.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
बिहार में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार हैं. साथ ही छह जनवरी को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने सोमवार 30 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.