UP: 1 करोड़ 20 लाख की लकड़ी बरामद, पुलिस ने 09 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के सीतापुर शहर में हुई चोरी की सफल 04 घटनाओं में लगभग 01 करोड़ 20 लाख कीमती में लगभग 15 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की गयी ,अवैध हथियार के साथ 09 शातिर चोर गिरफ्तार|

उत्तरप्रदेश के सीतापुर शहर में हुई चोरी की सफल 04 घटनाओं में लगभग 01 करोड़ 20 लाख कीमती में लगभग 15 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की गयी ,अवैध हथियार के साथ 09 शातिर चोर गिरफ्तार| पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीम गठित कर घटना के  जल्द से जल्द अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/क्राइम श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली श्री यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना अटरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम चंदीपुर में चंदन के पेड़ की चोरी करते समय हुई घटना के संबंध में स्वॉट/सर्विलांस तथा थाना अटरिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चंदन के पेड़ की चोरी की कुल 04 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर प्रकाश में आये 09 शातिर अभियुक्तों |

1. कमलेश कुमार पाल पुत्र बाबूलाल निवासी रत्नापुर माफी थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर 2. संजय पाल पुत्र रामचंद्र नि0 छठीमील कमला बाग बडोली थाना सेरपुर जनपद लखनऊ ग्रामीण 3. राजू हासमी पुत्र बाबू नि0 उमराना थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर 4. पिंकू रावत उर्फ कमलेंद्र पुत्र दयाराम नि0 खरियानी थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 5. अयोध्या बक्स सिंह पुत्र लल्लूराम नि0 रामपुर बेहडा थाना बक्शी तालाब जनपद लखनऊ 6.कासिम पुत्र जंगली निवासी अहमदपुर जट थाना सिधौली जनपद सीतापुर 7. बबलू गिरी पुत्र शिवराज गिरी नि0 रमगढ़ा थाना बख्शी तालाब लखनऊ 8. गोविंद गौतम पुत्र स्व0 राम लाल निवासी नई बस्ती मडिया रोड मैगलगंज थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी 9. अली अहमद पुत्र स्व0 ख्वाजा निवासी अजीज नगर थाना मडियाव लखनऊ को सरकारी पशु डेयरी फार्म नीलगांव के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अभियुक्तों के कब्जे से चंदन के पेड़ो की चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 26 अदद चंदन की लकड़ी बोटे/टुकड़े (लगभग 15 क्विंटल) तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP32LZ8352, 04 अदद नाजायज तमंचा मय 05 अदद जिंदा कारतूस विभिन्न बोर, 02 अदद लोहे की आरी बरामद हुयी है। बरामद चंदन की लकड़ी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण थाना अटरिया, कमलापुर , मिश्रित तथा आसपास के जनपद लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी व हरदोई के थाना क्षेत्रों में हुई चंदन के पेड़ो की चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे है एवम् विभिन्न जनपदों/क्षेत्रों से चंदन की लकड़ी को चोरी कर अली अहमद व उसके भाई को बेच देते थे,जिनके द्वारा चंदन की लकड़ी कन्नौज के मार्केट में सप्लाई की जाती थी। जिनके संबंध में संबंधित थानो पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

calender
05 September 2022, 12:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो