UP: देश में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, और अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी इसका शिकार हो गए हैं. उनके अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से साइबर ठगों ने 2 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी की है. ठगों ने मंत्री के बेटे का नाम लेकर अकाउंटेंट से पैसे ट्रांसफर करवा लिए.
साइबर ठगों ने पहले मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को झांसे में लिया. ठगों ने खुद को मंत्री के बेटे के रूप में पेश किया और कहा कि वह बिजनेस मीटिंग में हैं और उन्हें पैसे की ज़रूरत है. उन्होंने अकाउंटेंट से जल्दी पैसे भेजने के लिए कहा. अकाउंटेंट को यह विश्वास हो गया कि मंत्री के बेटे ने ही पैसे मांगे हैं, इसलिए उन्होंने तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
पैसे ट्रांसफर करने के बाद अकाउंटेंट को यह एहसास हुआ कि जिन नंबरों पर पैसे भेजे गए थे, वो न तो मंत्री के थे और न ही उनके बेटे के. इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क किया और ठगी की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पैसे ट्रांसफर किए गए तीन बैंक खातों की जांच की जा रही है और उन खातों को फ्रीज करने का आदेश भी दिया गया है. देश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024 में 75,800 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए, जिसमें 421 करोड़ रुपये की ठगी हुई. पिछले वित्तीय वर्ष 2023 में 2,92,800 साइबर ठगी के मामले सामने आए थे और 2,054 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी.साइबर ठगी के मामलों को रोकने और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. First Updated : Saturday, 16 November 2024