Aligarh: जूस में मिलाया थूक और पेशाब... फिर हुआ बवाल! दुकानदार की जमकर हुई पिटाई, दुकान में तोड़फोड़, सड़क पर जाम
अलीगढ़ में एक जूस वाले पर थूक और पेशाब मिलाने का आरोप लगते ही मच गया बवाल... दुकानदार की पिटाई, दुकान में तोड़फोड़ और सड़क पर जाम लग गया. धर्म का एंगल आने से माहौल और गरमा गया. लेकिन क्या वाकई कुछ मिला था या थी बस अफवाह? पूरी कहानी जानने के लिए खबर ज़रूर पढ़िए!

Aligarh Chaos: अलीगढ़ के स्वर्णजयंती नगर में एक मामूली जूस की दुकान उस वक्त चर्चा में आ गई, जब उस पर एक महिला ग्राहक ने मिलावट का शक जताया. शक भी ऐसा कि सब सुनकर चौंक जाएं – आरोप था कि जूस में थूक और पेशाब मिलाया जा रहा है. जैसे ही ये बात इलाके में फैली, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ इकट्ठा हो गई, दुकान पर हमला हो गया, दुकानदार की पिटाई कर दी गई और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया.
महिला प्रोफेसर ने जताया शक, लोगों ने पकड़कर पीटा
घटना के वक्त एक महिला प्रोफेसर अपनी बेटी के साथ जूस पीने दुकान पर पहुंची थीं. जूस पीते ही उन्हें कुछ अजीब लगा. उन्होंने दुकानदार से सवाल किया, और फिर ये बात आसपास के लोगों तक पहुंच गई.लोगों ने दुकानदार को घेर लिया, उससे बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. कई लोगों ने दुकान में घुसकर काउंटर तोड़ दिया, फल फेंक दिए और दुकानदार को बाहर घसीट लिया.
धर्म का एंगल आने से और गरमाया माहौल
इस घटना में और आग तब लगी जब ये बात फैल गई कि दुकानदार एक खास धर्म से है. फिर तो गुस्से में लोग और ज्यादा उग्र हो गए. किसी ने कहा थूक मिला रहा है, तो किसी ने पेशाब का आरोप लगाया. बात अफवाह से हकीकत तक की बीच उलझ गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सड़क पर लंबा जाम लग गया. वाहन फंसे रहे, लोग डर के माहौल में आ गए.
पुलिस पहुंची तो मामला शांत, लेकिन दुकानदार और शिकायतकर्ता दोनों गायब
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. तब तक भीड़ का एक बड़ा हिस्सा वहां से जा चुका था. दुकानदार भी दुकान छोड़कर भाग चुका था और महिला शिकायतकर्ता भी नहीं मिली. पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. कुछ लोगों ने बताया कि दुकानदार पहले भी गंदगी करता था लेकिन कोई पक्का सबूत किसी के पास नहीं था.
सीओ सिविल लाइन का बयान – जांच जारी है
सीओ सिविल लाइन अभय पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों ने जूस में थूक और पेशाब मिलाने की बात कही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस को अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज व आसपास के चश्मदीदों से बात कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
अफवाह या हकीकत? सवाल अब भी बना हुआ है
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई दुकानदार ऐसा कुछ कर रहा था, या ये सिर्फ अफवाह थी जो गुस्से में बदल गई? आजकल सोशल मीडिया और मुंहजबानी से बातें इतनी तेजी से फैलती हैं कि लोग बिना सोचे-समझे हिंसा पर उतर आते हैं.
#अलीगढ़ के स्वर्ण जयंती नगर में Fresh juice and shakes पर महिला ने माँगा जूस..?
— Deepak Sharma Azad (@deepaksharmazad) April 23, 2025
विशेष समुदाय जूस सेंटर पर जूस मालिक ने थूका ग्राहक को दिया..
ग्राहक ने देख लिया..?
थाना क्वार्सी क्षेत्र की घटना..?@aligarhpolice कार्यवाही करें..?@Dm_Aligarh @adgzoneagra @rangealigarh pic.twitter.com/4wKc0SMpMT
गुस्से में सही-गलत का फर्क मिट जाता है
इस घटना ने एक बार फिर ये दिखा दिया कि अफवाहें किस कदर खतरनाक हो सकती हैं. बिना किसी जांच के, किसी पर गंभीर आरोप लगाकर सजा देना समाज के लिए खतरनाक संकेत है. अब देखना है कि पुलिस की जांच से क्या निकलता है – एक साजिश, एक गलती, या एक अफवाह?


