रैली में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल, अमित शाह समेत पांच नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

Case Registered Against Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तेलंगाना में MCC उल्लखन के मामले में एक मामला दर्ज हुआ है.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Case Registered Against Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तेलंगाना में MCC उल्लखन के मामले में एक मामला दर्ज हुआ है. उन पर आरोप लगाया गया है कि वो अपनी चुनावी सभा में उन्होंने बच्चों इस्तेमाल किया है. ईमेल के माध्यम के गई शिकायक में कहा गया चुनाव आयोग ने हाल ही में राजनीतिक दलों को बच्चों को बच्चों की सेवाओं और चुनाव संबंधी प्रचार या गतिविधियों में उनकी भागीदारी का उपयोग नहीं करने आदेश दिया है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 1-5-2024 को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में लादरवाजा से सुधा टॉकीज तक एक चुनावी रैली में भाग लिया. रैली का समापन सुधा टॉकीज में एक सार्वजनिक बैठक के साथ हुआ, जहां आप मंच पर अमित शाह के साथ कुछ बच्चों को देख सकते हैं. उनमें से एक बच्चे को बीजेपी के प्रतीक चिन्ह के साथ देखा गया. यह चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है. हम आपके अवलोकन के लिए यहां एक फोटो के साथ संलग्न कर रहे हैं.” 

FIR  कॉपी का उबलब्ध जानकारी के मुताबिक निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि एक बच्चे को भाजपा के प्रतीक के साथ देखा गया है. यह चुनाव आयोग दिशानिर्देशों के स्प्ष्ट उल्लंखन है. पोल पैनल को उनकी शिकायत के बाद CEO ने इसे तथ्तात्मक रिपोर्ट के लिए शहर पुलिस को भेज दिया जिसके परिणामस्वरुप गुरुवार शाम 7 बजे मोगलपुरा पुलिस स्टेशन ने अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज की.

calender
03 May 2024, 11:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो