UP: हरदोई में प्रिंसिपल की कुर्सी पर खंड शिक्षाधिकारी को बैठना पड़ा भारी

यूपी के हरदोई में विद्या का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया,जहां प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के एक अफसर के बीच जमकर वाद विवाद हुआ।दरअसल शासन के निर्देश पर महिला खंड शिक्षाधिकारी दूसरे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए गई थी।इस दौरान वह बिना बताए ही प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठ गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने खंड शिक्षाधिकारी को कुर्सी से उठने के लिए कहा

calender

यूपी: हरदोई में विद्या का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया, जहां प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के एक अफसर के बीच जमकर वाद विवाद हुआ।दरअसल शासन के निर्देश पर महिला खंड शिक्षाधिकारी दूसरे ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए गई थी।इस दौरान वह बिना बताए ही प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठ गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रिंसिपल ने खंड शिक्षाधिकारी को कुर्सी से उठने के लिए कहा।इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर वाद विवाद हुआ,विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी।इस मामले में बीएसए का कहना है कि पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर दूसरे विभाग के अफसर से कराई जाएगी,जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अफसर के बीच विवाद का यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला हरदोई जिले के विकासखंड भरावन के प्राथमिक विद्यालय ढिकुन्नी का है।दरअसल खंड शिक्षाधिकारी संडीला सिमी निगार महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद के आदेश के क्रम में क्रास चेकिंग के लिए विकासखंड भरावन के प्राथमिक विद्यालय ढिकुन्नी जांच के लिए गई थी।जहां खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार और प्राथमिक विद्यालय की महिला प्रिंसिपल आशीष अवस्थी के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान बनाए गए वाद-विवाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें दोनों के बीच हुए विवाद की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में विद्यालय की प्रिंसिपल और खंड शिक्षाधिकारी के बीच वाक युद्ध होता दिखाई दे रहा है और कोई भी किसी से हार मानने को तैयार नहीं है। प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अफसर के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत तक पुलिस से कर दी। First Updated : Monday, 05 September 2022