Uttar Pradesh: CM योगी ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की फूलों की बारिश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की। बता दें कि सीएम योगी ने अपनी उड़ान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से भरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की। बता दें कि सीएम योगी ने अपनी उड़ान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से भरी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद लखनऊ वापसी के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का हेलीकॉप्टर से सर्वे किया। उनके साथ बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह तथा मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
यूपी के सीएम योगी ने बापगत, शामली तथा मुजफ्फनगर व मेरठ में कावड़ यात्रा पर निकले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। ऐसे में जमीन से लेकर आसमान तक सब कुछ शिवमय नजर आ रहा था।