उत्तराखंड: सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा, बसपा ने की पत्रकार वार्ता

रुड़की के सिविल लाइंस में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। उनके प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की धमकी भी दी जा रही है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाद्दाता- प्रिंस शर्मा (रुड़की, उत्तराखंड)

उत्तराखंड: रुड़की के सिविल लाइंस में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव को प्रभावित करना चाहती है। उनके प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की धमकी भी दी जा रही है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूपी के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी गया चेतन दिनकर ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार में लंबे समय तक चुनाव टाले। हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव चल रहे हैं। सभी दलों ने अपने उम्मीदवार इस मैदान में उतारे हैं लेकिन बसपा के प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है।

उन्हे किसी फर्जी मुकदमे आदि में फंसाने की धमकी दी जा रही है। सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव को बाधित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा चुनाव में आने से डर रही थी और अब चुनाव लड़ने से उन्हें डर है। राज्य निर्वाचन आयोग की भी जिम्मेदारी है कि इस प्रकार की हरकतों पर लगाम लगाए और पारदर्शी स्वतंत्र चुनाव करवाए।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बसपा बर्दाश्त नही करेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि स्थानीय भाजपा नेताओं और सरकार को जब लग रहा है कि उनके सदस्य नहीं जीत पा रहे हैं तो वह धमकियां दे रही है।

उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है कि उनके पुत्र के खिलाफ 307 या अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर उनका ध्यान चुनाव से भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्लानिंग में शामिल है उन्हे चेतावनी देता हूं कि सामने आकर चुनाव लड़ें।

calender
11 September 2022, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो