रिपोर्ट- दीपक कुकरेजा (रुद्रपुर उधम सिंह नगर)
रुद्रपुर उधम सिंह नगर: पंतनगर सिडकुल की एमएमटी फैक्ट्री में रविवार को सीवर टेंक की सफाई के लिए गए कुछ श्रमिक बेहोश हो गए। होश आने के बाद श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पंतनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सचिन ने कहा है कि 11 सितम्बर को वह अपने साथियों रमेश व सुरेश काम की तलाश में लेबर चौक सिडकुल में खड़े थे। तभी प्रकाश नाम का ठेकेदार वहां पर आया और उसे बताया कि सिडकुल की कंपनी में काम होना है। ठेकेदार साथियों को एमएमटी कंपनी के अंदर ले गया और कंपनी के प्रबंधकों से मिलाया।
बताया कि कंपनी के प्रबंधको ने कंपनी के अंदर बने अंडर ग्राउंड गंदे पानी का सीवर टैंक के पास ले जाकर कहा कि इस टैंक की सफाई करनी है। सीवर टैंक ज्यादा गहरा नहीं है टैंक के अंदर तीनो लोग जाओ और टैंक की सफाई करो। सचिन का कहना है कि हम लोगों ने देखा सीवर टैंक में काफी गंदा पानी भरा था और सीवर टैंक से काफी बदबू आ रही थी।
आरोप है कि कंपनी प्रबंधकों ने बिना मास्क व सुरक्षा उपकरणों के बिना तीनों लोगों को जबरदस्ती गंदे पानी के सीवर टैंक में भेज दिया। सीवर टैंक साफ करने अंदर घुसे तो अंदर से गैस की बदबू आ रही थी। बताया कि गंदे पानी की बदबू व गैस से सीवर टैंक में बेहोश होकर गिर गए।
शोर शराबे की आवाज सुनकर कम्पनी के लोगों ने आकर बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि साथी सुरेश की गम्भीर स्थिति बनी हुई है। उसे किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में वेल्टीनेटर पर रखा गया है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है जांच के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। First Updated : Monday, 12 September 2022