Uttarakhand: चारधाम हेली टिकटों की बुकिंग के लिए CM धामी ने दिए ये निर्देश
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेली टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए IRCTC से ही टिकट बुकिंग करने का निर्देश दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में हेली टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर नियंत्रण करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हेली सेवाओं के टिकट बुकिंग की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही की जाए।
बता दें कि बीते मंगलवार को सीएम धामी नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की आठवीं बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए धामी ने कहा कि बेहतर हवाई सुविधाओं के आधार पर लोगों को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने नैनी सैनी, चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों को भी सुविधाजनक बनाने की बात कही।
मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि हर साल चार धाम यात्रा में हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग करने में श्रद्धालुओं को कालाबाजारी के चलते काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए उन्होंने आईआरसीटीसी से ही हवाई सेवाओं की टिकट बुकिंग करने का निर्देश दिया है।