उत्तराखंड: केदारनाथ के समीप हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड: केदारनाथ के समीप हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत की आशंका

calender

उत्तराखंड से एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई है। अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर किसी एक निजी कंपनी का है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के इस घटने में सभी 7 लोगों के मौत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरूड़चट्टी में हुआ है। सामने आई जानकारी के अनुसार हादसा की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। घटनास्थल से सामने आई वीडियों में देखा जा रहा है कि वहां पर काफी ज्यादा कोहरा है और ऐसे में हेलिकॉप्टर के पायलट को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, तभी वापस मुड़ने के क्रम में अचानक से हेलिकॉप्टर में आग की लपटे के साथ ब्लास्ट देखने को मिला। आधिकारिक रूप से अबतक कुल 6 लोगों की मौत की खबर है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना पर दुख जताया है साथ ही उन्होंने राहत और बचाव के दलों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं। आगे की जानकारी अपडेट की जा रही है....     

First Updated : Tuesday, 18 October 2022