आज से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है और आज सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। इसी के साथ ही मंदिर में विधि-विधान से शीतकालीन पूजा का आरंभ हो जाएगा। केदारनाथ के कपाट खुलने के 2 दिन बाद यानी कि 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे हैं। पिछले 2 साल से कोरोना के चलते बेहद सीमित संख्या में भक्तों को चार धाम की यात्रा पर जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन इस बार स्थिति में सुधार होने की वजह से भक्तों को चार धाम की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी गई है।
हालांकि कोरोना के चलते जो पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें पूरी तरह हटाया नहीं गया है। नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए केदारनाथ धाम में एक दिन में 12 हजार, बद्रीनाथ में 15 हजार, गंगोत्री में 7 हजार, यमुनोत्री में 4 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। आइए आपको इस यात्रा के प्रमुख पड़ावों के बारे में बताते हैं और चारों धामों के महत्व को समझाते हैं। First Updated : Friday, 06 May 2022