उत्तराखंड: अब बिना रजिस्ट्रेशन श्रद्धालु नही कर पाएंगे चार धाम यात्रा
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने बढ़ती भीड़ के देखते हुए चार धाम यात्रा मे जाने से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसे में सरकार ने बढ़ती भीड़ के देखते हुए चार धाम यात्रा में जाने से पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि चार धाम यात्रा करने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यदि कोई भी यात्री बिनी पंजीकरण कराएं आगे बढ़ता है तो उसे ऋषिकेश में ही रोक दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड प्रशासन ने लगातार चारों धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सख्त रुख अपनाने का फैसला कर लिया है क्योंकि ऐसे में प्रशासन के लिए भीड़ पर नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो रहा था।