उत्तराखंड: 30 हजार का इनामी पाकिस्तान बार्डर से गिरफ्तार

उधम सिंह नगर एसओजी की टीम ने 4 साल से फरार चल रहे 30,000 के इनामी अपराधी को पाकिस्तान बॉर्डर के पंजाब से गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज था और आरोपी चार साल से फरार चल रहा था

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता: दीपक कुकरेजा (रुद्रपुर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड)

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर एसओजी की टीम ने 4 साल से फरार चल रहे 30,000 के इनामी अपराधी को पाकिस्तान बॉर्डर के पंजाब से गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज था और आरोपी चार साल से फरार चल रहा था जिस पर 30 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।

इनामी बदमाश को एसओजी टीम ने पाकिस्तान बॉर्डर पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि 2018 में सिडकुल पंतनगर की हिंदुस्तान जिंक फैक्ट्री से 30 लाख रूपये की जिंक प्लेट और अन्य सामान लेकर जालंधर रवाना हुआ ट्राला रास्ते से गायब हो गया था।

जिसके बाद पुलिस ने ट्रॉला के चालक विजय को पंजाब से गिरफ्तार किया था और चोरी का सामान कुलदीप सिंह के घर से बरामद हुआ था। लेकिन कुलदीप फरार चल रहा था और डीआईजी ने उस पर 30 हजार रूपये का इनाम रखा था। कुलदीप लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। एसओजी टीम ने कुलदीप को पंजाब के जिला तरन-तारन के रेतोकी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

calender
17 September 2022, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो