उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन और बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ दी है। वहीं बर्फीली हवाओं (Cold wave) के चलते लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए है।
कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी
बता दें कि गुरुवार की रात राजधानी देहरादून (Dehradun) कोहरे के आगोश में नजर आई। वहीं, शुक्रवार सुबह होते ही कई शहरों में कोहरा छाया रहा जिससे सड़को पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। वहीं अब मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने की ये अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकले क्योंकि बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है और इस वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा होता है। इसलिए एहतियात के तौर पर मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की बात कही है।
मैदानी इलाके में बढ़ी ठिठुरन
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव या फिर हीटर का सहारा ले रहे है। वहीं कई लेयर कपड़े पहन कर भी ठंड से बचाव कर रहे है।
यूपी में मौसम ने ली करवट
वहीं यूपी के विभिन्न शहरों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पीलीभीत में आसमान में काले बादल छाए हुए है, ऐसे में यहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, शहाजहांपुर में धुंध के साथ ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यूपी के कुछ जिलों में 30 जनवरी को बारिश के आसार जताए है। First Updated : Friday, 27 January 2023