उत्तरकाशी हिमस्खलन मामला: 48 घंटे बाद भी 13 लोगों का अबतक नहीं चल सका है पता, रेस्कयू जारी

उत्तरकाशी हिमस्खलन घटना के 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है अब तक रेस्कयू टीम के द्वारा कुल 16 शवों का निकाला गया है और बताया जा रहा है अब भी लगभग 13 लोगों की शवों की तलाशी जारी है।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

उत्तरकाशी हिमस्खलन घटना के 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है अब तक रेस्कयू टीम के द्वारा कुल 16 शवों का निकाला गया है और बताया जा रहा है अब भी लगभग 13 लोगों की शवों की तलाशी जारी है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार बताया जा रहा है बीते मंगलवार को कुल 29 लोग नेहरू इंस्टीच्यूट ऑफ मांउटेनिंग( एनआईएम) के शिविर से माउंट ट्रेकिंग की ट्रेनिंग के लिए निकले थे, लेकिन ट्रेनिंग के बीच ही मौसम खराब होने की वजह से सभी 29 लोग फंस गए और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चपेट में आ गए।

प्रशिक्षक अनिल कुमार बचकर निकले, कहा दूसरा जीवन मिला है

प्रशिक्षक अनिल कुमार भी इस पर्वतारोही दल में शामिल थे और वह इस दल का नेतृत्व भी कर रह थे। किसी तरह कुमार बचने में कामयाब रहें, उन्होंने बताया कि यह उन्हें दूसरा जीवन मिला है। कुमार ने बताया कि वह इससे पहले भी हिमस्खन के चपेट में आए थे और उस दौरान भी वह भगवान की कृपा से बचने में सफल रहे। मंगलवार की घटना के बारे में बताते हुए कुमार ने बताया कि वह रस्सा पकड़े सबसे आगे खड़े थे, उनके पीछे प्रशिक्षु थे, मौसम भी बिल्कुल साफ था, लेकिन तभी अचानक 100 मीटर बड़ा बर्फ का टुकड़ा टूटा और पीछे खड़े प्रशिक्षु को 50 मीटर अंदर दबा दिया। इस दौरान उन्होंने अपने दो साथी को बाहर निकाला लेकिन तबतक दोनों दम तोड़ चुके थे। 

calender
06 October 2022, 06:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो