Champawat Bypoll में Uttrakhand के CM Dhami की जीत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 55025 वोटों से हरा दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 55025 वोटों से हरा दिया है। बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें बीजेपी को जीत मिली थी लेकिन धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। बावजूद इसके बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया। अब वे चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें चंपावत से रिकॉर्ड जीत हासिल करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चंपावत से जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। बता दें कि सीएम पुष्कर ने वोटों की गिनती के पहले ही राउंड में बढ़त बना ली थी 13 चरणों में हुई मतगणना के बाद धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को भारी मतों से हरा दिया।

बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार 121 वोटों से जीत दर्ज की है उपचुनाव के लिए 13वें राउंड तक हुई काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को 3147, बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार को 40, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा के हिस्से में 372 मत आए। चंपावत विधानसभा में उपचुनाव के तहत 31 मई को मतदान हुआ था।

इस उपचुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। ये उपचुनाव मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी के लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों और धामी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया था। दरअसल, उत्तराखंड में इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने एक नया रिकॉर्ड तो बना लिया था लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से हार गए थे।

इस हार के बावजूद पार्टी आलाकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया। धामी ने 23 मार्च को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 6 महीने के अंदर विधायक बनना जरूरी था, इसलिए चंपावत विधानसभा का उपचुनाव उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण हो गया था।

calender
03 June 2022, 09:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो