उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और देश के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी

पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में बम धमाका और नागपुर रेलवे स्टेशन में डेटोनेटर मिलने एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में बम धमाका और नागपुर रेलवे स्टेशन में डेटोनेटर मिलने एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, देश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह पत्र आतंकवादी संगठनों की ओर से भेजा गया है, जिसमें देश के 21 मई को कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की बात कही गई है। इसके बाद से ​रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

हरिद्वार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि हमें पत्र प्राप्त हुआ है, जानकारी में आया है कि पहले भी कुछ संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य संस्थानों को लेकर धमकी दी गई है। मामले में जांच कराई जा रही है। हम लोग लगातार चेकिंग भी करा रहे हैं, सभी संदिग्ध लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है। सभी को निर्देश दिया गया है कि जितनी भी संदिग्ध वस्तु दिखें, उन सभी की चेकिंग करा लें।

रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताया है। उसने चिह्नित रेलवे स्टेशनों को 21 मई को बम विस्फोट से उड़ाने की बात कही है। पत्र में हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ान की धमकी दी गई है। साथ ही, हरिद्वार के कई धार्मिकस्थलों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम से रविवार को एक अंतरदेशीय पत्र आया। स्टेशन अधीक्षक रुड़की ने डीआरएम को धमकी भरे पत्र की प्रति व्हाटसएप पर भेजी है।

calender
10 May 2022, 04:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो