Varanasi Bomb Blast: आतंकी वलीउल्लाह ने फांसी की सजा के खिलाफ HC में दाखिल की अपील

वाराणसी बम धमाके ने फांसी की सजा पाए दोषी करार आतंकी वलीउल्लाह ने इस सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। वली उल्ला को अभी हाल ही में ट्रायल कोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वाराणसी बम धमाके ने फांसी की सजा पाए दोषी करार आतंकी वलीउल्लाह ने इस सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है। वली उल्ला को अभी हाल ही में ट्रायल कोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई है।

आतंकी वलीउल्लाह ने गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील दाखिल की है। अपील दाखिल कर अपने को निर्दोष साबित करने की कोशिश की गई है तथा फांसी की सजा को गलत कहा गया है। आतंकी के सजा के खिलाफ इस अपील पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है। सजायाफ्ता वलीउल्लाह इन दिनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। वह मूल रूप से प्रयागराज के फूलपुर इलाके का रहने वाला है।

ट्रायल कोर्ट द्वारा फांसी की सजा दिए जाने के बाद वलीउल्लाह से मिलने उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है। यही वजह है कि वलीउल्लाह ने गाजियाबाद कि जेल प्रशासन के जरिए हाईकोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ आपराधिक अपील दाखिल की है।

बता दें कि वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए वलीउल्लाह को दोषी करार दिया था। गाजियाबाद की अदालत ने बमकांड के दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई। सात मार्च 2006 को वाराणसी में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। कोर्ट ने वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में विस्फोट व दशाश्वमेध मार्ग पर बम बरामद होने के मामले में वलीउल्लाह को दोषी माना।

calender
09 July 2022, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो