वाराणसी हाईवे हादसा: साइकिल सवार की मौत, लोग सड़क पर शव रखकर हुए हिंसक
वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इसी दौरान पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जोरदार हंगामा किया. इस दौरान पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही, भीड़ ने 15 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.
यह हादसा बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुआ. पुलिस के अनुसार, शाहपुर के नत्थू राजभर बुधवार शाम साइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. नत्थू सड़क पर गिर गए और कार चालक ने उन्हें रौंदते हुए भागने की कोशिश की.
गाड़ियों में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव
स्थानीय लोगों ने कार चालक का पीछा किया और उसे घेर लिया. इसके बाद लोगों ने कार चालक के साथ मारपीट की. कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला, लेकिन लोग उसकी कार पर कूदकर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जब पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो लोग और गुस्से में आ गए और अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने लगे.
आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में नत्थू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और वे तोड़फोड़ करने लगे. जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन, चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों और नागरिकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही, हाईवे पर हंगामा और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा रहा है.