नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश में स्थापित किये जा रहे विभिन्न संस्थानों के प्रगति की समीक्षा की। उच्च शिक्षा के सचिव के. संजयमूर्ति ने नई दिल्ली स्थित उप-राष्ट्रपति निवास में उन्हें संस्थानों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। मूर्ति ने उप-राष्ट्रपति को राज्य के अनन्तपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश, विजयनगरम में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश, तिरुपति में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, टेडपल्लीगुडम में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), विशाखापट्टनम में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेंट आदि संस्थानों की स्थापना एवं उनका परिचालन शुरू करने के बारे में हुई प्रगति से अवगत कराया। उप-राष्ट्रपति ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्टडीज इन क्लासिकल तेलगू के संचालन और नेल्लोर में नेशनल कॉन्सिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान की स्थापना के बारे में हुई प्रगति की भी जानकारी मांगी। राज्य में प्रगति के संबंध मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी नायडू से संसद भवन स्थित उनके चैंबर में अपने मंत्रालयों के तहत स्थापित किए जा रहे विभिन्न संस्थानों की स्थिति से अवगत कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नायडू से मुलाकात कर उन्हें इस विषय में जानकारी दी थी। उप-राष्ट्रपति ने संबद्ध मंत्रालयों विभागों से कहा कि वे यदि कोई बाधाएं हों तो उन्हें दूर करने के लिए राज्य सरकारों के संबद्ध मंत्रालयों के साथ विचार कर परियोजनाओं को तेजी से पूरा करें। गौरतलब हो कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून 2014 के मुताबिक भारत सरकार ने विभाजित आंध्र प्रदेश राज्य में कई संस्थान स्थापित करने का फैसला किया था।