नोएडा में बेकाबू SUV ने मचाया कहर, कई गाड़ियों को टक्कर मारकर फरार, Video वायरल  

नोएडा के सेक्टर 16 में एक कार बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एसयूवी ने सड़क के गलत साइड पर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और फिर तेजी से मौके से भाग गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जबकि पुलिस ने भाग रहे ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नोएडा के सेक्टर 16 कार मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार काली थार SUV गलत दिशा में दौड़ते हुए कई खड़ी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.  

तेज रफ्तार SUV ने मचाई दहशत  

मामला सोमवार का बताया जा रहा है, जब नोएडा के सेक्टर 16 की व्यस्त कार मार्केट में अचानक एक SUV गलत दिशा में घुस गई. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार गाड़ी खड़ी बाइक्स और स्कूटरों को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल जाती है.  

भागते दिखे लोग, गिरा साइनबोर्ड  

वीडियो में यह भी नजर आता है कि जैसे ही SUV बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ती है, वहां मौजूद लोग डरकर भागने लगते हैं. इस दौरान गाड़ी एक बड़े साइनबोर्ड से भी टकराती है, जिससे बोर्ड सड़क पर गिर जाता है. इसके बाद गाड़ी तेजी से फरार हो जाती है.  

पुलिस कर रही आरोपी ड्राइवर की तलाश  

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस घटना पर नाराजगी जता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

calender
12 March 2025, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो