Video: हनुमान जयंती पर गुना में बवाल, जुलूस के दौरान 2 गुटों के बीच झड़प और पथराव
Guna Clashes: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर शनिवार रात उस समय तनाव फैल गया, जब जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Guna Clashes: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार की रात उस समय तनाव फैल गया जब जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह जुलूस बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में निकाला जा रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना के बाद हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और रविवार सुबह क्षेत्र में शांति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
Violence erupted near a place of worship in the sensitive Karnal Ganj locality, when the procession being reportedly led by BJP leader Gabbar Kushwah, raised objectionable slogans and played loud DJ music. FIR registered against 5 named and 15-20 unidentified persons. pic.twitter.com/eFWNDr7vAz
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) April 12, 2025
मस्जिद के पास तेज डीजे से उपजा विवाद
शनिवार रात करीब 8 बजे जब जुलूस मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तब वहां तेज आवाज में डीजे बज रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजे की आवाज मस्जिद के सामने आकर रुक गई जिससे वहां मौजूद लोगों और जुलूस के प्रतिभागियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
देखते ही देखते शुरू हो गया पथराव
विवाद के बाद अचानक मस्जिद की दिशा से पथराव शुरू हो गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने चालू कर दिए. पथराव की इस घटना में बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा का 11 वर्षीय बेटा अकुल कुशवाहा घायल हो गया. घटना के बाद पार्षद द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस ने हालत पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया. स्थानीय प्रशासन ने अपने बयान में कहा, "हमें हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की जानकारी मिली थी. कुछ समय के लिए शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है." प्रशासन ने यह भी कहा कि फिलहाल क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.
पुलिस की कार्रवाई और वीडियो फुटेज
घटना से जुड़ी एक वीडियो क्लिप में पुलिसकर्मियों को लाठी लेकर भीड़ को तितर-बितर करते देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में दो गुटों को पुलिस पर भी पत्थर फेंकते हुए देखा गया.
Communal tension in Guna town of MP. Stone pelting and clashes between 2 communities reported outside a place of worship. Violence erupted while a Hanuman Jayanti procession was being taken out without permission from authorities. @NewIndianXpress @santwana99 @jayanthjacob pic.twitter.com/joqpxnBIqv
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) April 12, 2025
इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शहर के प्रमुख चौराहे पर सड़क जाम कर दी और सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया. उन्होंने थाने पर नारेबाजी भी की.