Video: पैक सामान के बीच काम करती नजर आई CM अतिशी, निजी आवास से चला रहीं हैं सरकार
CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने कालकाजी आवास पर अपने सामान के भरे डिब्बों से घिरी हुई फाइलों पर साइन करती नजर आ रही हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली की सीएम अतिशी को जबरन सीएम आवास से निकलवा दिया गया. जिसके बाद वो अपने निजी आवास से काम कर रहीं हैं.
CM Atishi: सीएम आवास को लेकर दिल्ली में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी को जबरन सीएम आवास से निकलवा दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री अतिशी ने अपने निजी आवास से ही सरकार चलाती नजर आईं.
सीएमओ की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास सील होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सामान के साथ अपने निजी आवास पर हैं. पैक सामान के बीच सीएम आतिशी एक फाइल पर साइन करती नजर आ रही हैं.
#WATCH | Delhi Chief Minister Atishi at her private residence with her belongings after the Chief Minister's residence was sealed, says CMO.
CM Atishi is seen signing a file amidst packed luggage. These are the items that were taken out from the CM residence yesterday
(Source:… pic.twitter.com/r8FEjInOEC— ANI (@ANI) October 10, 2024
AAP ने लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि सीएम आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले को "जबरन खाली" करने के लिए कहा गया था. AAP ने एक्स पर सीएम अतिशी के निवास का वीडियो साझा कर कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को LG के आदेश पर CM आवास से बाहर निकलवा दिया गया है.
ऐसा होता है जनता के लिए काम करने का जज़्बा👏
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2024
👉 नवरात्रों के दौरान दिल्ली की महिला CM को LG के आदेश पर CM आवास से बाहर निकलवा दिया गया
👉 तो CM @AtishiAAP जी ने अपने निजी आवास से ही शुरू कर दिया दिल्ली की जनता का काम ❤️
हमें दिल्ली की जनता की सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता 🙏 pic.twitter.com/PmQBKvnCb3
निजी आवास से चला रहीं हैं सरकार
AAP ने एक्स पर कुछ फोटो साझा की हैं जिनमें अतिशी पैक सामान के बीच काम करती नजर आ रहीं हैं. AAP ने एक्स पर सीएम अतिशी के फोटो शेयर कर लिखा, जनता के लिए काम करने का जज़्बा ये होता है. भाजपा के LG दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री अतिशी जी का आवास छीनकर सीएम हाउस से उनका सामान तो बाहर फिकवा सकते हैं लेकिन जनता की सेवा और काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकती.