CM Atishi: सीएम आवास को लेकर दिल्ली में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी को जबरन सीएम आवास से निकलवा दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री अतिशी ने अपने निजी आवास से ही सरकार चलाती नजर आईं.
सीएमओ की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास सील होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सामान के साथ अपने निजी आवास पर हैं. पैक सामान के बीच सीएम आतिशी एक फाइल पर साइन करती नजर आ रही हैं.
आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि सीएम आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले को "जबरन खाली" करने के लिए कहा गया था. AAP ने एक्स पर सीएम अतिशी के निवास का वीडियो साझा कर कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को LG के आदेश पर CM आवास से बाहर निकलवा दिया गया है.
AAP ने एक्स पर कुछ फोटो साझा की हैं जिनमें अतिशी पैक सामान के बीच काम करती नजर आ रहीं हैं. AAP ने एक्स पर सीएम अतिशी के फोटो शेयर कर लिखा, जनता के लिए काम करने का जज़्बा ये होता है. भाजपा के LG दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री अतिशी जी का आवास छीनकर सीएम हाउस से उनका सामान तो बाहर फिकवा सकते हैं लेकिन जनता की सेवा और काम करने के जज्बे को नहीं छीन सकती. First Updated : Thursday, 10 October 2024