Video: 10 रुपये को लेकर शुरू हुआ झगड़ा...जयपुर में रिटायर्ड IAS के साथ कंडक्टर ने की मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला

जयपुर में एक लो-फ्लोर बस के कंडक्टर द्वारा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना बस स्टॉप पर नहीं उतारने के विवाद से शुरू हुई.

calender

जयपुर में एक बस कंडक्टर ने 75 साल के एक रिटायर आईएएस अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह मारपीट इसलिए की गई क्योंकि उसने 10 रुपये का एक्ट्रा किराया देने से इनकार कर दिया था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. जयपुर में संचालित लो-फ्लोर बस के कंडक्टर को थप्पड़ मारकर रिटायर्ड आईएएस ने इसकी शुरुआत की. फिर कंडक्टर ने भी लात और घूसे मारते हुए बस से नीचे भी उतार दिया. इस मामले में आरोपी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

घटना कुछ दिन पहले की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. 36 सेकंड के इस वीडियो में बुजुर्ग यात्री और बस कंडक्टर के बीच झगड़ा होता दिखाई दे रहा है. बहस के दौरान कंडक्टर की ओर से बुजुर्ग के कंधे पर धक्का मारा जाता है. इससे बुजुर्ग रिटायर्ड आईएएस भड़क जाते हैं और कंडक्टर को थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद कंडक्टर भी बुजुर्ग को पकड़ कर खींचता है. फिर थप्पड़ और मुक्के मारने लगता है. विरोध करते हुए बुजुर्ग यात्री भी वापस लात मारते हैं तो कंडक्टर भी लाते मारता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान अन्य यात्री उठकर आते हैं और दोनों के बीच झगड़े को शांत करने की कोशिश करते हैं. जिस बुजुर्ग यात्री के साथ कंडक्टर की ओर से मारपीट की जाती है, वह बुजुर्ग यात्री रिटायर्ड आईएएस आरएल मीणा हैं.

बस स्टॉप पर नहीं उतारने के कारण हुआ विवाद

बस कंडक्टर घनश्याम और रिटायर्ड आईएएस आरएल मीणा के बीच हुआ यह झगड़ा शुक्रवार 10 जनवरी का है. आरएल मीणा जयपुर से कानोता जा रहे थे. उन्होंने कानोता का टिकट लिया. बस कानोता से आगे निकल कर नायला पहुंच गई तो मीणा बस से उतरने लगे. इस दौरान कंडक्टर घनश्याम ने 10 रुपये और किराया मांगा. इस पर आरएल मीणा ने कहा कि उन्हें निर्धारित बस स्टैंड पर क्यों नहीं उतारा. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगती है. फिर हाथापाई भी होती है. अन्य यात्रियों ने इस घटना में बीच बचाव किया.

कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर, सस्पेंड

रिटायर्ड आईएएस आरएल मीणा ने खुद के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कानोता थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कानोता स्थित निर्धारित बस स्टेशन पर उतरना था, लेकिन कंडक्टर ने निर्धारित स्टेशन पर बस नहीं रोकी. अगले स्टेशन नायला पर उतरने लगा तो 10 रुपये और मांगे. गलत किराया नहीं देने पर बहस करने लगा और फिर मारपीट की.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने रविवार को बताया कि ये मारपीट तब शुरू हुई जब पीड़ित सही बस स्टॉप पर उतरने से चूक गया था और उसे अगले स्टॉप तक के लिए 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने को कहा जा रहा था. जानकारी के अनुसार, रिटायर अधिकारी आरएल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था. लेकिन कंडक्टर ने उन्हें स्टॉप के बारे में नहीं बताया, जिसके बाद बस अगले स्टॉप नायला पर पहुंच गई. First Updated : Monday, 13 January 2025