महिला लेखपाल के इशारे पर साथ रहने वाले निजी सहायक का रिश्वत लेने वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुखिया सरकारी दफ्तरों में भ्र्ष्टाचार को रोकने के भले ही सख्त रुख अपनाए हुए हो क्योंकि जिस तरीके से कई बार सरकारी दफ्तरों मे काम कर रहे कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हुए और उन अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई तो और
उत्तर प्रदेश के मुखिया सरकारी दफ्तरों में भ्र्ष्टाचार को रोकने के भले ही सख्त रुख अपनाए हुए हो क्योंकि जिस तरीके से कई बार सरकारी दफ्तरों मे काम कर रहे कर्मचारियों के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हुए और उन अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई तो और अधिकारियों कर्मचारियों ने रिश्वत लेने का नया तरीका अपनाया। ऐसा ही मामला औरैया जिले मे सामने आया जहा एक महिला लेखपालो ने रिश्वत लेने का अलग ही तरीका निकाला है। जहा लेखपाल अपने साथ एक सहियोगी कर्मचारी को रखती है। जिसका काम इतना है कि वह दफ्तर मे आए लोगो के काम करने के नाम पर रिश्वत बसूल सके ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। औरैया सदर तहसील के जहा एक महिला लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ कि कैसे एक तहसील में काम करने आए युवक से रुपए मांग रही है। और वह अपने सहयोगी को उस युवक के साथ बाहर भेजकर रुपए ले रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।
महिला लेखपाल के इशारे पर साथ रहने वाले निजी सहायक का रिश्वत लेने वीडियो वायरल#upnews #UttarPradesh #ViralVideo #Auraiya #janbhawanatimes pic.twitter.com/VedwWski7z
— Janbhawana Times (@janbhawana) September 2, 2022
कहने और सुनने मे अजीब लगेगा लेकिन जो कैमरे मे तस्वीर कैद हुई है उस पर भी यकीन करना आप के लिए जरूरी है। अक्सर आप ने ड्राइवर के साथ हैल्पर देखा होगा हलवाई के साथ भी हेल्पर देखा होगा लेकिन अब आप को सरकारी दफ्तरों मे अधिकारियों के हेल्पर देखने को मिल जाएंगे क्योंकि औरैया सदर तहसील से एक महिला लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे रिश्वत लेने के लिए महिला लेखपाल ने एक अपना सहयोगी रखा है यह औरैया तहसील के इकलौती लेखपाल नही है जो अपने साथ सहयोगी को रखती है। बल्कि सदर तहसील मे वीडियो वायरल होने के डर से सहयोगियों को रखे है। और तहसील में आए काम कराने वाले लोगो से सरकारी काम की रिश्वत के तौर पर फीस बसूलते है। बहराल इस वीडियो के वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है।
औरैया सदर तहसील मे एक महिला लेखपाल जिनका नाम आकृति चौधरी है। इन का तहसील से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि किस तरह से मेडम कुर्सी पर बेठी हुई है। और सामने तहसील मे काम कराने आए युवक से बातचीत कर रही है तभी बातचीत में मेडम अपने एक सहयोगी को बुलाती है और उसको उस व्यक्ति के साथ बाहर भेज देती है जहा काम करने आए युवक से वह रुपए मांगता है और वह उसे रुपए भी देता है लेकिन शायद यह तब न ही महिला लेखपाल को पता था न ही उनके सहयोगी को की जो व्यक्ति साथ मे आया है उसने उन दोनों की भ्र्ष्टाचार की फिल्म बना ली है। जिसके बाद वह फिल्म जब वायरल हुई तो उपजिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही।