Video: पुजारी ने देर रात मंदिर में एंट्री से किया मना, तो BJP विधायक के बेटे के दोस्तों ने जमकर पीटा

Chamunda Devi Temple Dewas: मध्य प्रदेश के देवास में चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के साथियों ने पुजारी पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने देर रात मंदिर के दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chamunda Devi Temple Dewas: मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नाम एक विवाद में सामने आया है. आरोप है कि उसके साथियों ने देवास स्थित प्रसिद्ध चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दी, क्योंकि पुजारी ने रात में मंदिर के दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया था.

पुलिस के अनुसार, रुद्राक्ष शुक्ला बीते सप्ताह रात करीब 12:45 बजे कई चार पहिया वाहनों के साथ मंदिर पहुंचा था. इस दौरान उनके काफिले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे बंद दरवाजों के सामने खड़े नजर आ रहे हैं.

मंदिर में जबरन प्रवेश की कोशिश

रिपोर्ट्स के अनुसार, रुद्राक्ष के सहयोगी और देवास निवासी जितेन्द्र रघुवंशी ने पुजारी उपदेश नाथ से मंदिर के दरवाजे खोलने की मांग की. पुजारी ने मंदिर के नियमों का हवाला देते हुए दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद जितेन्द्र ने कथित रूप से पुजारी से गालीगलौज की और मारपीट की.

पुजारी ने दर्ज कराई FIR

पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में जितेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि एफआईआर में रुद्राक्ष शुक्ला का नाम शामिल नहीं किया गया है.

"मैं समझौता नहीं करूंगा" – पुजारी 

पुजारी उपदेश नाथ ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा, “मैं समझौता नहीं करूंगा.” उन्होंने दावा किया कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय बाद उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें इस मामले को 'आंतरिक' बताकर शिकायत वापस लेने को कहा गया.

आधी रात में पहुंचे 10 से 12 वाहन

मंदिर परिसर में देर रात लगभग 10 से 12 गाड़ियां पहुंचीं. पुजारी द्वारा दरवाजे खोलने से इनकार करने पर, कथित रूप से उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई.

CCTV फुटेज की जांच जारी

जब रुद्राक्ष शुक्ला की संभावित भूमिका के बारे में पूछा गया, तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं और सभी साक्ष्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे." अधिकारी ने यह भी बताया कि एफआईआर में नामित आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है.

calender
13 April 2025, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag